वांग ई ने 28वें आसियान मंच के विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लिया

वांग ई ने 28वें आसियान मंच के विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लिया

बीजिंग, | चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 6 अगस्त की रात को वीडियो के माध्यम से 28वें आसियान मंच (एआरएफ) के विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लिया। वांग ई ने कहा कि क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की रक्षा करने के लिये वास्तविक बहुपक्षवाद लागू करना, एकता व सहयोग को मजबूत करने से एक साथ अपने क्षेत्र में मौजूद पाँच सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करना होगा। पहला, महामारी की रोकथाम को मजबूत करें, एक साथ कोविड-19 महामारी की चुनौती का मुकाबला करें। दूसरा, बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करके एक साथ गैर-पारंपरिक सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करें। तीसरा, आसियान के केंद्रीय स्थान की रक्षा करके एक साथ भू-राजनीतिक टकराव चुनौतियों का मुकाबला करें। चौथा, अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत का पालन करके एक साथ सत्ता की राजनीतिक चुनौतियों का मुकाबला करें। पांचवां, शांति वार्ता पर कायम रहकर एक साथ क्षेत्रीय अहम चुनौतियों का मुकाबला करें।

आसियान देशों ने क्रमश: कहा कि अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत पर कायम रहना चाहिये। खास तौर पर मानवाधिकार को राजनीतिक उपकरण बनाकर दोहरे मापदंडों का प्रसार-प्रचार नहीं करना चाहिये। कोविड-19 वायरस के स्रोत की खोज विज्ञान के आधार पर की जानी चाहिये। इसमें राजनीतिक कुचेष्टा शामिल नहीं होनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website