तुर्की के जलडमरूमध्य से होकर गुजरेंगे 2 अमेरिकी युद्धपोत

तुर्की के जलडमरूमध्य से होकर गुजरेंगे 2 अमेरिकी युद्धपोत

अंकारा, | तुर्की के जलडमरूमध्य में से होकर दो अमेरिकी युद्धपोत अगले हफ्ते ब्लैक सी तक का सफर करेंगे। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। शुक्रवार को अधिकारी ने अपने एक बयान में कहा है, “राजनयिक चैनलों के माध्यम से हमें 15 दिन पहले एक नोटिस भेजा गया था कि दो अमेरिकी युद्धपोत मॉन्ट्रो कन्वेंशन के साथ ब्लैक सी की तरफ जाएंगे।”

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, “हमें मिली जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को इन दोनों युद्धपोतों द्वारा ब्लैक सी तक का अपना सफर अलग-अलग तय किया जाएगा। 4 और 5 मई को इनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।”

सन 1936 में हस्ताक्षरित मॉन्ट्रो कन्वेंशन के तहत तुर्की ने बोस्पोरुस और दार्दानेल्ज पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया था। इस समझौते के मुताबिक, नौसेना के युद्धपोतों के आवागमन को तुर्की नियंत्रित कर सकता है।

English Website