अफगान हवाई हमलों में कंधार में 15 आतंकवादी मारे गए

अफगान हवाई हमलों में कंधार में 15 आतंकवादी मारे गए

काबुल, | अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर लड़ाकू विमान से किए गए हमले में 15 आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि हमले में पांच आतंकवादी घायल हो गए, जो पंजवेई जिले के कुछ हिस्सों को कवर करते हैं।

बयान में कहा गया है कि लड़ाकू विमानों द्वारा समर्थित जमीनी सेना कंधार और इसके आसपास के क्षेत्र में दुश्मन के ठिकानों पर हमला करना जारी रखेगी।

बयान में कहा गया है कि पंजवेई और पड़ोसी अरगंदब जिले से कुल 310 एंटी-व्हीकल और एंटी-पर्सनल माइंस को बरामद किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि तालिबान आतंकवादी कंधार शहर के साथ कंधार प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय हैं, जो कि काबुल से 450 किलोमीटर दक्षिण में हैं।

English Website