ब्याजखोर की निशानदेही पर लाखों रूपये जब्त, दो VIP नंबर की गाड़ियों सहित अन्य सामग्री बरामद

ब्याजखोर की निशानदेही पर लाखों रूपये जब्त, दो VIP नंबर की गाड़ियों सहित अन्य सामग्री बरामद

रतलाम। पुलिस ने सूदखोरों के गिरोह के सदस्यों से लाखों की राशि जब्त की है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना दीपू टांक सहित उसके 5 साथियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने इनके कब्जे से 31 लाख की नगद राशि सहित अन्य सामग्री जब्त की है। इन सूदखोरों ने बकायदा एक फर्जी फायनेंस कंपनी खोल रखी थी। जिसकी आड़ में यह गिरोह ब्याजखोरी का धंधा चला रहे थे। आरोपियों ने बालाजी फाइनेंस नाम से सिविक सेंटर में ऑफिस खोल रखा था।

शनिवार को सीएसपी हेमंत चौहान ने प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि ब्याज का धंधा करने वाले आरोपी दीपक उर्फ दीपू टांक और उसके साथियों से पूछताछ में लाखों की नगद राशि सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। इन आरोपियों से दो एचपी के लेपटाप, एक पेन ड्राईव, दो प्रिंटर, एक रजिस्टर, और दीपू टांक की निशानदेही पर उसके कार्यालय से कुल 20 लाख रूपये नगद, उसके साथी अविनाश टांक की निशानदेही पर कार्यालय से 5 लाख रूपये नगद, इन्द्रपाल झाला के कब्जे से 1 लाख 29 हजार 900 रूपये नगद व आफिस में उपयोग हेतु इस्तेमाल किए जाने वाला एक विवो कंपनी का मोबाईल जब्त किया है। वहीं आरोपी नागेश्वर से एसबीआई का सेक्युर्टी के रूप में रखा गया एक ब्लेक चेक व 1 लाख रूपये नगद, आरोपी छोटू से ब्याज की लेनदारी से संबंधित सूची व 2 लाख रूपये नगद बरामद किए हैं। इस प्रकार इन आरोपियों के कब्जे से 31 लाख 29 हजार 900 रूपये तथा उसकी 1000 नम्बर की 2 चार पहिया वाहन भी जब्त किये हैं। वहीं बीते 24 घंटो में आरोपी की ब्याज खोरी का शिकार हुए करीब 14 फरियादी पुलिस के समक्ष पहुंचे है। जिन्हे जांच के दायरे में शामिल किया गया है। वहीं पूर्व में मिली लेनदारों की सूची में शामिल लोगो से भी पुलिस संम्पर्क कर रही है।

English Website