मोहन भागवत बोले- एक विचारधारा देश को बिगाड़ नहीं सकती

मोहन भागवत बोले- एक विचारधारा देश को बिगाड़ नहीं सकती

RSS चीफ मोहन भागवत ने सिर्फ एक विचारधारा या फिर कोई एक शख्स देश को बना या बिगाड़ नहीं सकता। दुनिया के अच्छे देशों में हर तरह के विचार होते हैं। उनके पास भी सभी प्रकार के सिस्टम हैं, और वे सिस्टम की इस भीड़ के साथ बढ़ रहे हैं। वे नागपुर के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

दरअसल, RSS चीफ मोहन भागवत मंगलवार को राजरत्न पुरस्कार समिति की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नागपुर के पूर्व शाही घराने-भोंसले परिवार के बारे में बात की। मोहन भागवत बोले, यह परिवार संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के समय आरएसएस से जुड़ा था।

छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना की और दक्षिण भारत को अत्याचारों से मुक्त कराया। वहीं, नागपुर भोंसले परिवार के शासन में पूर्व और उत्तर भारत शोषण से मुक्त हुआ था। राजा का अर्थ होता है, सबका सेवक न कि शासक। अब जमाना प्रजातंत्र का इसलिए अब राजा नहीं रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website