तीन दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी लुढ़ककर 17511 पर बंद

तीन दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी लुढ़ककर 17511 पर बंद

मुंबई। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज (10 दिसंबर) दिन भर घरेलू मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहा. लगातार तीन दिनों की तेजी के आज मार्केट में गिरावट रही और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. मार्केट पर आज एचडीएफसी, इंफोसिस जैसे स्टॉक्स में बिकवाली के चलते दबाव बढ़ा लेकिन पीएसयू बैंक व रियल्टी शेयरों में खरीदारी के चलते अधिक फिसलन हो सकी. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 20.46 अंकों की मामूली फिसलन के साथ 58,786.67 और निफ्टी 5.55 अंकों की गिरावट के साथ 17,511.30 पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में रही और यह 2.62 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. सबसे अधिक 0.20 की गिरावट आज निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में रही. सेंसेक्स पर आज 13 और निफ्टी पर 20 स्टॉक्स में बढ़त रही. आज एशियन पेंट्स व एसबीआई में अच्छी खरीदारी रही और दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website