माइक्रोमैक्स इन नोट 2 भारत में 25 जनवरी को होगी लॉन्च

माइक्रोमैक्स इन नोट 2 भारत में 25 जनवरी को होगी लॉन्च

नई दिल्ली : घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स ने घोषणा की है कि वह भारतीय बाजार में 25 जनवरी को ‘इन नोट 2’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके डिजाइन को दिखाते हुए एक छोटा टीजर वीडियो शेयर किया है। टीजर हमें नोट 2 की पहली झलक दिखाता है, जिसमें तीन तरफ संकीर्ण बेजेल्स और काफी बड़ी पंच-होल डिस्प्ले का खुलासा होता है।

ट्विटर पोस्ट ने यह भी पुष्टि की कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में ‘डेज्लिंग ग्लास फिनिश’ होगा।

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन नोट 2 में हाई रिफ्रेश रेट वाली एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन स्क्रीन होगा।

पूर्ववर्ती, माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 450 निट्स और 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो है।

हुड के तहत, फोन में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है।

इन नोट 1 में 18 वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website