लोगों के लिए नए अवसर पैदा करेगा केंद्रीय बजट: पीएम मोदी

लोगों के लिए नए अवसर पैदा करेगा केंद्रीय बजट: पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 2022-23 का केंद्रीय बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है।

उन्होंने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ ही आम लोगों के लिए नए अवसर पैदा करेगा।

बजट के बाद की अपनी टिप्पणी में, मोदी ने कहा कि केंद्रीय बजट अधिक बुनियादी ढांचे, निवेश, विकास और नौकरियों के अवसरों से भरा है।

उन्होंने कहा, “यह हरित रोजगार क्षेत्र को और खोलेगा। इस साल का बजट न केवल समसामयिक समस्याओं का समाधान करता है बल्कि युवाओं के उज्‍जवल भविष्य को भी सुनिश्चित करता है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों ड्रोन, वंदे भारत ट्रेन, डिजिटल मुद्रा, 5जी सेवाएं और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र जैसे कदमों के माध्यम से जीवन के हर क्षेत्र में आधुनिकता और प्रौद्योगिकी की खोज से हमारे युवाओं, मध्यम वर्ग, गरीबों, दलितों और पिछड़ा वर्ग को बहुत लाभ होगा।

उन्होंने जोर देकर कहा, “इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीबों का कल्याण। हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है।”

उन्होंने कहा, “जो भारत के पहाड़ी क्षेत्र हैं, हिमालय का पूरा पट्टा, जहां जीवन आसान बने, वहां से पलायन ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए भी नई घोषणा की गई है। हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन और कनेक्टिविटी की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी। इससे हमारे देश के जो सीमावर्ती गांव हैं, बॉर्डर के गांव हैं, जिसका वाइब्रेंट होना जरूरी है और जो देश की सिक्युरिटी के लिए भी आवश्यक है, उसको भी बहुत बड़ी ताकत मिलेगी।”

पीएम मोदी ने कहा, “भारत के कोटि-कोटि जनों की आस्था, मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉमिर्ंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इससे मां गंगा की सफाई का जो अभियान है उसमे मां गंगा को केमिकल मुक्त करने में भी बहुत बड़ी मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “बजट के प्रावधान यह सुनिश्चित करने वाले हैं कि कृषि लाभप्रद हो, इसमें नये अवसर हों। नए एग्रीकल्चर स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष फंड हो, या फिर फूड प्रोसेसिंग उद्योग के लिए नया पैकेज, जिससे किसानों की आय बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी। एमएसपी खरीद के माध्यम से किसानों के खाते में सवा दो लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “कोरोना काल में एमएसएमई यानि हमारे छोटे उद्योगों की मदद और उनकी सुरक्षा के लिए देश ने लगातार अनेक निर्णय लिए थे। अनेक प्रकार की मदद पहुंचाई थी। इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है। डिफेंस के कैपिटल बजट का 68 फीसदी डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा लाभ, भारत के एमएसएमई सेक्टर को मिलेगा। ये आत्मनिर्भरता की तरफ बहुत बड़ा मजबूत कदम है। साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये के पब्लिक इन्वेस्टमेंट से अर्थव्यवस्था को नई गति के साथ ही, छोटे और अन्य उद्योगों के लिए नए अवसर भी बनेंगे।”

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री और उनकी टीम को ‘लोगों के अनुकूल और प्रगतिशील बजट’ के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website