मप्र में गरीबों को मिलेगा 25 किलो अनाज

मप्र में गरीबों को मिलेगा 25 किलो अनाज

भोपाल, | मध्य प्रदेश में कोरोना के गहराए संकट के बीच गरीब परिवार के प्रति व्यक्ति के मान से तीन माह के लिए 25 किलो निशुल्क अनाज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा है कि गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क दिये जाने वाले खाद्यान्न के साथ ही केन्द्र सरकार से प्राप्त 10 किलो खाद्यान्न का वितरण भी किया जाए। इस तरह परिवार के प्रत्येक सदस्य के मान से 25 किलोग्राम अनाज तीन माह में गरीबों को निशुल्क प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो हितग्राही अप्रैल-मई माह का अनाज ले गए हैं उनको जून माह में अतिरिक्त आंवटन की पूर्ति की जाए। साथ गेहूं उपार्जन एवं राशन वितरण व्यवस्थाओं में संक्रमण से बचाव की सावधानियों का पूरी गम्भीरता से पालन होना चाहिए। राशन वितरण में बॉयोमेट्रेक्सि व्यवस्था से छूट दी जाए। मास्क पहनने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्थाओं का कड़ाई से अनुपालन हो।

English Website