5 भाई और 12 बहनों की एक साथ हुई शादी

5 भाई और 12 बहनों की एक साथ हुई शादी

बीकानेर : बीकानेर से करीब 50 किलोमीटर दूर बसा है नोखा तहसील का लालमदेसर छोटा गांव। यहां अनोखा सामूहिक विवाह हुआ। एक साथ 17 भाई-बहनों की शादी। 1 दिन पहले 5 भाइयों की बारात गई और अगले दिन गांव में 300 गाड़ियों में 12 बारातें आईं।

शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही नहीं 150 परिवारों की आबादी वाला पूरा गांव जुट गया। 1 अप्रैल को 5 भाइयों और 2 अप्रैल को 12 बहनों की शादी हुई। आशीर्वाद समारोह और प्रीतिभोज एक साथ रखा गया। इस अनोखे सामूहिक विवाह के पीछे वजह है

सुरजाराम के घर पास बने खेत में ही बड़ा टेंट लगाया गया। फोटो बेटियों की विदाई की है, जब सभी दूल्हे एक साथ बैठे थे।

लालमदेसर छोटा गांव में रहने वाले सुरजाराम गोदारा के पांच बेटे हैं। इनका नाम ओमप्रकाश, गोविन्द गोदारा, मानाराम, भागीरथ व भैराराम है। गांव में सूरजाराम के परिवार के 117 सदस्य रहते हैं। सभी खेती-किसानी से जुड़े हैं।

पांचों बेटों का परिवार अलग-अलग घरों में रहता है लेकिन आदेश सुरजाराम गोदारा का ही चलता है। आज भी घर की जरूरतों का सारा सामान सुरजाराम ही उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा परिवार के सभी बड़े आयोजनों का हिसाब भी वे खुद ही रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website