सूडान में प्रदर्शन के दौरान 6 प्रदर्शनकारियों की मौत

सूडान में प्रदर्शन के दौरान 6 प्रदर्शनकारियों की मौत

खार्तुम: सूडान की राजधानी खार्तुम और अन्य शहरों में प्रदर्शन के दौरान छह प्रदर्शकारियों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी तथा सेना के जवान घायल हो गए। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार देर रात जारी बयान में कहा कि गुरुवार को हुए प्रदर्शन के दौरान 96 पुलिसकर्मी और सेना के 129 जवान घायल हो गए।

पुलिस ने आरोप लगाया कि प्रदर्शकारियों ने सेना पर रणनीतिक महत्व के ठिकानों पर हमला किया और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया।

इस बीच, सूडानी डॉक्टर्स की केंद्रीय समिति ने प्रदर्शन में छह लोगों के मारे जाने की बात की है।

उल्लेखनीय है कि सूडान राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है और इसकी शु आत 25 अक्टूबर 2021 को सूडानी सेना के जनरल कमांडर अब्दुल फतह अल-बुरहान द्वारा किए गए तख्तापलट के कारण हुई। सेना के जनरल कमांडर ने परिषद् को भंग कर दिया और सरकार गिरा दी थी।

इसके बाद से पूरे देश में प्रदर्शनों का दौर जारी है। प्रदर्शनकारी सेना के शासन के बजाय निर्वाचित सरकार की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website