जापानी कंपनी Sansui ने की भारत में वापसी, लॉन्च किए 6 नए स्मार्ट टीवी

जापानी कंपनी Sansui ने की भारत में वापसी, लॉन्च किए 6 नए स्मार्ट टीवी

टोक्यो। जापान की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Sansui ने भारतीय बाजार में जोरदार वापसी की है। कंपनी ने अपने प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की लंबी रेंज को पेश कर दिया है। Sansui की तरफ से 55 इंच का UHD टीवी, 50 इंच का UHD टीवी, 43 इंच का UHD टीवी, 43 इंच का FHD टीवी, 40 इंच का FHD टीवी और 32 इंच का HD स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 16,500 रुपये से शुरू होती है।

फीचर्स की बात की जाए तो इन नए टीवी मॉडल्स में 4K Ultra HD डिस्प्ले दी गई है जोकि एचडीआर10 टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करती है।नए एंड्रॉयड टीवी मॉडल्स में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस स्टूडियो साउंड जैसे फीचर्स मिलते हैं।ग्राहकों को टीवी मॉडल्स में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है जिसकी मदद से यूजर कंटेंट को सीधे अपने फोन से टीवी पर देख सकते हैं।ग्राहक रिमोट की मदद से गूगल असिस्टेंट की सहायता ले सकते हैं और बोल कर ही मूवी और टीवी शोज़ को सर्च भी कर सकते हैं।क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ लाए गए इन टीवी में गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और आप इनमें प्ले स्टोर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website