ग्वालियर का चिड़ियाघर सोमवार से खुल जाएगा सैलानियों के लिए

ग्वालियर का चिड़ियाघर सोमवार से खुल जाएगा सैलानियों के लिए

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित चिड़ियाघर सोमवार 15 फरवरी से सैलानियों के लिए खेाल दिया जाएगा। कोरोना के कारण यह चिड़ियाघर बंद चल रहा था। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद अब नगर निगम आम सैलानियों के लिए चिड़ियाघर शुरू करने जा रहा है। चिड़ियाघर के संचालन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

निगमायुक्त वर्मा ने बताया कि चिड़ियाघर घूमने के लिए आने वाले सैलानियों को मास्क लगाकर आना होगा तथा उनके लिए सैनिटाइजर भी प्रवेश द्वार पर रखा जाएगा।

ज्ञात हो कि मार्च 2020 में कोरोना का संक्रमण बढ़ा था। उसी के चलते देश के अन्य हिस्सों की तरह ग्वालियर के चिड़ियाघर को भी सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया था। अब कोरोना का असर काफी कम है और आमजिंदगी पटरी पर लौट चली है। इसके मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों और पर्यटन स्थलों को भी आम सैलानियों के लिए तमाम एहतियात के साथ खोला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website