शेयर बाजार सहमा: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

शेयर बाजार सहमा: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

मुंबई। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार से निवेशक चिंतित हैं। ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी है। दोपहर 3.08 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 908.72 अंकों (1.82 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,142.72 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 266.15 अंक यानी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 14,548.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 302.03 अंकों (0.60 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,749.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87.30 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 14,727.50 के स्तर पर खुला था। शुरुआती कारोबार में 494 शेयरों में तेजी आई, 668 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद दोपहर 2.32 बजे सेंसेक्स 574.29 अंकों की गिरावट के साथ 49,477.15 के स्तर पर था और निफ्टी 166 अंक नीचे 14,648.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

कोरोना वायरस के कहर से निवेशक चिंतित
दरअसल देश भर में कोरोना वायरस के कहर से निवेशक चिंतित हैं। कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने के बाद एक बार फिर बेकाबू हो गया है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है, हालत फिर से लॉकडाउन जैसे हो गए हैं। देश में आज 47 हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें से 77.44 फीसदी मरीज देश के इन पांच राज्यों – महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात से आए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में सर्वाधिक 28,699 नए कोविड केस दर्ज किए गए। 50 दिनों के बाद सेंसेक्स ने आज कारोबार के दौरान 49200 का स्तर छुआ। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाइटन और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं डॉक्टर रेड्डी, एम एंड एम, सन फार्मा, एचडीएफसी, सन फार्मा, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.06 बजे सेंसेक्स 174.81 अंक (0.35 फीसदी) नीचे 49876.63 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 90.10 अंक (0.61 फीसदी) नीचे 14724.70 के स्तर पर था।

वैश्विक बाजारों में गिरावट
वैश्विक बाजारों की बात करें, तो हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 595 अंक यानी 2.09 फीसदी फिसलकर 27,902 पर आ गया। चीन का शंघाई कंपोजिट 38 अंकों की गिरावट के साथ 3,373 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 543 अंक गिरकर 28,452 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 18 अंकों की गिरावट है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में 25 अंकों की बढ़त। अमेरिकी शेयर बाजारों में नए टैक्स और इंफ्रा पर खर्च की संभावनाओं को देखते हुए निवेशकों ने बिकवाली की। नैस्डैक इंडेक्स 1.12 फीसदी ऊपर 13,277 अंकों पर बंद हुआ था। डाउ जोंस 308 अंक गिरकर 32,423 पर बंद हुआ। 

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 151.50 अंकों (0.30 फीसदी) की बढ़त के साथ 49922.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.31 फीसदी ऊपर 14782.80 के स्तर पर खुला था। 

मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 
मंगलवार को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आई थी। सेंसेक्स 280.15 अंक यानी 0.56 फीसदी ऊपर 50051.44 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 78.35 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 14814.75 के स्तर पर बंद हुआ था। 

English Website