रक्षाबंधन पर शिवराज का बहन-बेटियों को गिफ्ट, कॉलेज में प्रवेश पर मिलेंगे 20 हजार रुपए

रक्षाबंधन पर शिवराज का बहन-बेटियों को गिफ्ट, कॉलेज में प्रवेश पर मिलेंगे 20 हजार रुपए

भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि मध्‍य प्रदेश में कॉलेज में बेटियों को प्रवेश पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत एकमुश्त 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं बेटियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा। उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।

शिवराज ने रविवार को रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहन-बेटियों के नाम संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की भर्ती में महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध हुआ था, लेकिन हमने इसकी परवाह नहीं करते हुए 30% पद इस वर्ग के लिए रिजर्व किए। इतना ही नहीं, शिक्षकों की भर्ती में 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने का नियम बनाया।

स्थानीय निकायों में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि बहनों के नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करना हो तो शुल्क केवल 1% होगा, ऐसी व्यवस्था हमने की है। मुझे खुशी है कि रजिस्ट्री शुल्क 1% करने के कारण बहनों के पक्ष में 10% रजिस्ट्री ज़्यादा हुई है। उन्होने कहा कि राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए स्थानीय निकायों के चुनाव में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। उसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में महिलाएं पंच, सरपंच जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद बनीं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नाम बदलकर धोखा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए हमने धार्मिक स्वतंत्रता कानून लागू किया। गुमशुदा बेटियों को सही सलामत घर लाने के लिए मुस्कान अभियान चलाया। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि सही अर्थों में अगर देश का सशक्तिकरण करना है, तो बहनों का सशक्तिकरण आवश्यक है। वहीं महिला स्वसहायता समूहों को सरकार की गारंटी और कम ब्याज पर लोन देने की व्यवस्था की जा रही है।’

भाइयों से पूछना.. वैक्सीन लगवाई या नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जाएं तो उनसे यह भी पूछना कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई या नहीं? यदि न लगवाई हो तो वचन ले लेना कि वैक्सीन लगवाओ और परिवार के सभी सदस्यों को भी लगवाओ। जिन बहनों ने टीका न लगवाया हो, वे भी तुरंत वैक्सीन लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website