20-25 मिनट में ही लिख दिया था सॉन्ग लायर, सिम्बा सिंग बोले- मैंने तीन महीने पहले ही पंजाबी में गाना शुरू किया

20-25 मिनट में ही लिख दिया था सॉन्ग लायर, सिम्बा सिंग बोले- मैंने तीन महीने पहले ही पंजाबी में गाना शुरू किया

सिंगर सिम्बा सिंग का नया गाना ‘लायर’ हाल ही में रिलीज हुआ है। ये गाना उनके एलबम ‘ईस्ट वेस्ट ब्वॉय ’ का है। सिम्बा ने ही इस गाने के बोल लिखे हैं। वहीं गाने को उनके भाई जैरी सिंह (जसराज सिंह) ने कंपोज किया है। सिंबा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

‘लायर’ के बारे में कुछ बताएं?
लायर’ मेरे ‘ईस्ट वेस्ट ब्वॉय’ एलबम का तीसरा गाना है। इस गाने को मैंने ही लिखा है। वहीं मेरे भाई जैरी ने इस गाने को कंपोज किया है। यह मेरे एक्सपीरिएंस से आया है। दरअसल मैं इंग्लिश में गाता हूं, लेकिन मैंने 3 महीने पहले पंजाबी में गाना शुरू किया है। मैं इस एलबम के गानों को एक्सप्लोर कर रहा हूं। यह एलबम एक सैड, रोमांटिक और पॉप का मिक्सचर है।

गाने को लिखने में कितना समय लगा?
इस गाने को लिखने में लगभग 20 से 25 मिनट का समय लगा था। यह मेरा स्टाइल है कि जब मैं किसी गाने को लिखने बैठता हूं तब मैं उसे खत्म करके ही उठता हूं। दरअसल मुझे लगता है कि मैं मेरी सारी इंस्पिरेशन को उसी समय यूज कर लूं। दूसरी ओर अपने भाई जैरी के साथ मैं म्यूजिक पर भी काम करता हूं तो उसमें भी हमें टाइम लगता है। इसमें एक हफ्ता भी लग सकता है, चार हफ्ते भी लग सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website