लोकसभा चुनाव से पहले डीप फेक का शिकार हुए आमिर खान

लोकसभा चुनाव से पहले डीप फेक का शिकार हुए आमिर खान

हाल ही में सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे एक पार्टी का समर्थन करते हुए दिखाई दिए हैं। अब इस वीडियो पर आमिर खान की तरफ से रिएक्शन आया है। उनका कहना है कि वे किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं और यह वीडियो डीपफेक है। इस मामले में उन्होंने साइबर सेल में FIR भी दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यह वीडियो उस वक्त का है, जब आमिर ने अपने शो सत्यमेव जयते के लिए प्रोमो शूट किया था। AI की मदद से आमिर की आवाज में फेरबदल कर दिया गया है।

पहले जानिए इस वायरल वीडियो में क्या कहा गया है?

27 सेकेंड के इस वीडियो में आमिर को कहते हुए देखा गया है- भारत एक गरीब देश नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है, तो आप गलत हैं। इस देश का हर नागरिक लखपति है। हर व्यक्ति के पास कम से कम 15 लाख रुपए होने चाहिए।

एक्टर वीडियो में आगे कहते हैं- क्या कहां, आपके 15 लाख रुपए नहीं हैं। तो कहां गए आपके 15 लाख रुपए। जुमले वादों से रहो सावधान, नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website