जेईई मेंस का रिजल्ट घोषित, भोपाल के ऋषि ने पाई 642वीं रैंक और रथर्व ने पाई 676वीं रैंक

जेईई मेंस का रिजल्ट घोषित, भोपाल के ऋषि ने पाई 642वीं रैंक और रथर्व ने पाई 676वीं रैंक

भोपाल: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन सत्र 2 के लिए परिणाम जारी कर दिए। यह परिणाम 24 अप्रैल की देर रात तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट परजारी कर दिया। इस बार जेईई मेन्स के अप्रैल सेशन के लिए सामान्य श्रेणी का कटऑफ परसेंटाइल 2023 की तुलना में 2.45 अंक ज्यादा रहा। हालांकि, सामान्य श्रेणी के लिए चुने गए छात्रों की संख्या पिछली बार से 1261 कम है। इस बार छ्वश्वश्व एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल पांच साल का सबसे ज्यादा रहा है।
इस लिस्ट में अभी तक भोपाल से 99.97 पर्सेंटाइल के साथ ऋषि सोनगिरकर 642 रैंक हासिल की है, इसके अलावा 99.96 पर्सेंटाइल के साथ रथर्व राठौर ने 676वीं रैंक हासिल की है, बताया जा रहा है कि रथर्व इससे पहले वहीं भव्य पवार ने 99.9 पर्सेंटाइल, शिरीष महेश्वरी ने 99.61, वरुण शर्मा ने 99.49, सार्थक कुमार जैन ने 99.31 और अंकन देबनाथ ने 99.2 पर्सेंटाइल हालिस किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website