NIA के हाथ लगी डायरी से खुलेगा वाजे के वसूली का राज, कोडवर्ड में लिखे कारोबारियों के नाम

NIA के हाथ लगी डायरी से खुलेगा वाजे के वसूली का राज, कोडवर्ड में लिखे कारोबारियों के नाम

मुंबई। एंटीलिया केस को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में इस केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को CIU आफिस में सर्च के दौरान एक डायरी मिली थी। माना जा रहा है कि इस डायरी से कई राज सामने आ सकते हैं। इस डायरी में पैसों के लेन-देन से की बात कोड में लिखी गई है। NIA को शक है कि कोड वर्ड में जो रकम और नाम लिखे गए हैं वो रेस्त्रां, पब और कुछ कारोबारियों के हो सकते हैं जिनसे वसूली की गई थी। इस डायरी में जनवरी तक की डिटेल्स लिखी हुई है।

जिस वसूली का जिक्र मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में किया था वो भी इस डायरी में लिखी गई है। इतना ही नहीं डायरी में कुछ लॉटरी वालों और सट्टे-मटका वालों के नाम भी लिखे हुए हैं। इनके नामों के आगे पैसे भी लिखे गए हैं। जांच में पता चला है कि सचिन वाजे खुद वसूली नहीं करता था। वाजे के नाम पर कुछ करीबी क्रिमिनल उगाही करते थे और रकम वाजे तक पहुंचाई जाती थी। वहीं NIA यह भी जांच कर रही है कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार में जो छड़ें मिली थीं वो कहां से ली गईं। अधिकारियों ने कहा कि हमें कुछ जानकारी मिली है लेकिन अभी जांच पूरी होने पर इसे साझा नहीं कर सकते। वहीं शरद पवार द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख का बचाव करने पर भाजपा ने कहा कि NCP ने उनको गलत जानकारी दी है।

English Website