सरकार का बड़ा फैसला- 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

सरकार का बड़ा फैसला- 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की डोज लेने पर उम्र के प्रतिबंध को हटा दिया है। मोदी कैबिनेट में ये फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया कि 1 अप्रैल के बाद से 45 साल से ऊपर का कोई भी हो, वैक्‍सीन लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से 45 साल के ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

जावड़ेकर ने कहा कि आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगे हैं। 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं। वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल से टीकाकरण अभियान रफ़्तार पकड़ेगा। देश में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, ऐसे में 45 साल से ऊपर सभी को टीका लगेगा ।

English Website