शेयर बाजार: 524 अंक लुढ़ककर 58500 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई गिरावट

शेयर बाजार: 524 अंक लुढ़ककर 58500 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई गिरावट

नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 524.96 अंकों (0.89 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,490.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 188.25 अंकों (1.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,396.90 के स्तर पर बंद हुआ।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद हिंजुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, बीपीसीएल और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं। 

इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा
इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले पर रहेगी। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी घरेलू बाजार की दिशा तय होगी।

शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 352.16 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58,663.73 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 126.40 अंकों (0.72 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,458.80 के स्तर पर खुला था।

पिछले सत्र में लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में शेयर बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स 125.27 अंकों (0.21 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,015.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 44.35 अंकों (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,585.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website