लद्दाख में देश के पहले जियोथर्मल प्लांट का काम शुरू

लद्दाख में देश के पहले जियोथर्मल प्लांट का काम शुरू

भारत और आइसलैंड के इंजीनियरों ने लद्दाख के पुगा में भारत के पहले जियोथर्मल प्लांट पर काम शुरू हो चुका है। शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे हैं। हरेक मीटर ड्रिलिंग के साथ स्टीम की विशाल मात्रा जमीन से बाहर निकल रही है, जो इस क्षेत्र की क्षमता की पुष्टि करते हैं। जियोथर्मल प्लांट में धरती के अंदर की गर्मी पानी को स्टीम में बदलने के लिए इस्तेमाल की जाती है, जिससे बाद में बिजली पैदा की जाती है।

जियोथर्मल बिजली चौबीसों घंटे लगातार चलती है और ये कभी खत्म नहीं होती। भारत में कई गर्म पानी के झरने हैं, जिनमें तापमान इतना है कि उनमें बिजली पैदा करने की क्षमता है। ऐसे सभी जगहों में से लेह लद्दाख के पास पुगा सबसे बड़ा और सबसे प्रोमिसिंग जियोथर्मल साइट है। समुद्र तल से 4400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, पुगा जियोथर्मल साइट लेह से 190 किमी की दूरी पर स्थित है और 5 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website