मिठाई दुकान में ट्रक घुसने से हुई मौतों पर बवाल करने वाले 41 लोगों पर FIR

मिठाई दुकान में ट्रक घुसने से हुई मौतों पर बवाल करने वाले 41 लोगों पर FIR

नालंदा। नालंदा के तेल्हाड़ा में होली से एक दिन पहले हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आक्रोशित लोगों ने हादसे के बाद जमकर बवाल मचाया था। अंचलाधिकारी (CO) सहित इस्लामपुर थाने की गाड़ी, एक टेंपो और 3 मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी। इसमें थाने के जनरेटर,दो ट्रैक्टर, अग्निशामन गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई थी जो कि आंशिक रूप से जल गई थी। इस मामले में कुल 41 लोगों और 500 अज्ञात लोगों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इनमें 147, 148, 149, 109, 114, 115, 341, 353, 145, 151, 152, 323, 504, 506, 307, 332, 333, 127, 356, 379, 336, 337, 338 सहित अन्य धाराएं प्रमुख हैं।

इन्होंने गंवाई थी जान
1. जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के छोटी अकौना निवासी रंजय दास के 12 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र कुमार
2. तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केरा बीघा निवासी नारायण जमादार के 65 वर्षीय पुत्र कौशल किशोर जमादार
3.जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के मिल्की पर निवासी फौजदारी जमादार के 60 वर्ष के पुत्र सुरुनहुल जमादार
4. तेल्हाड़ा निवासी स्वर्गीय नंदू प्रसाद के 84 वर्षीय पुत्र पल्लू प्रसाद
5. तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मनोहर विगहा निवासी कृष्ण बिंद के 16 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार
6. जहानाबाद जिला के हुलासगंज निवासी अनिल यादव के 14 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार की जान इस भीषण सड़क हादसे में चली गई थी। वहीं, कुल 8 लोग इसमें जख्मी हो गए थे।
ये हैं घायल-
1. तेल्हाड़ा निवासी द्वारका प्रसाद गुप्ता के पुत्र शंकर प्रसाद गुप्ता
2. शंकर प्रसाद गुप्ता के पुत्र साहिल कुमार
3. रंजीत राय के पुत्र कृष्ण कुमार
4.सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार
5.शंकर प्रसाद के पुत्र शशी कुमार
6.शिव शंकर के पुत्र कवि कुमार
7. शिव शंकर राम के पुत्र गणेश कुमार एवं
8. बृजनंदन प्रसाद के पुत्र टुनटुन कुमार

मिठाई की दुकान में घुस आई थी ट्रक
बिहार में नालंदा जिले के तेल्हाड़ा में होली से एक दिन पहले बड़ा हादसा हो गया था। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के ताड़पर मोहल्ले में एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क से लगी दुकानों में घुस गया था। दुकानों में घुसने से पहले उसने सड़क किनारे फल-सब्जी की दुकान लगाने वालों को कुचला और अंत में दीवार से टकराकर रुकने के पहले मिठाई दुकान में खड़े-बैठे लोगों को कुचल दिया था। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को तो फूंका ही, पुलिस के पहुंचने पर पुलिसकर्मियों पर भी पथराव कर दिया। गुस्साई भीड़ ने 50 मीटर दूर तेल्हाड़ा थाने में घुसकर पुलिस की 8 गाड़ियों को फूंक दिया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।

English Website