देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,309 मामले, सक्रिय मामले घटकर 1.03 लाख

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,309 मामले, सक्रिय मामले घटकर 1.03 लाख

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,309 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, एक दिन पहले कोरोना के 8,774 मामले सामने आए थे. साथ ही इस दौरान 9,905 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. अभी तक कोरोना वायरस से कुल 3,40,08,183 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में फिलहाल कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की रेट 98.34% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या लगातार घट रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 1,03,859 रह गई है. यह पिछले 544 दिनों सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम 0.30 फीसदी हैं.

ठाणे के कोविड मरीजों की हालत स्थिर, 15 नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए
ठाणे के एक वृद्धाश्रम में संक्रमित पाए गए 62 लोगों की हालत स्थिर है और इनमें से 15 के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं. इनमें से चार को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले, लगातार चौथे दिन मौत नहीं
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,28,893 पर पहुंच गई है. चौथे दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई.

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का तीसरा मामला आया सामने
ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा मामला सामने आया है. ऐसे में नेता इस सप्ताह प्रतिबंधों में राहत देने की योजना पर पुनर्विचार कर रहे हैं.

देश में 24 घंटे के दौरान 9,905 लोग ठीक हुए
देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या पिछले 24 घंटे के दौरान 9,905 रही. अब तक कुल 3,40,08,183 लोग ठीक हो चुके हैं.

महाराष्‍ट्र के वृद्धाश्रम में 67 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
महाराष्ट्र के एक वृद्धाश्रम में रहने वाले 67 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

देश में बीते 24 घंटे के दौरान 236 मरीजों की मौत
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 236 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,68,790 हो गई है.

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 108 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,69,161 हो गई है. ठाणे में संक्रमण के कारण 11,581 लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. 

ठाणे के डोम्बीवली में दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली में लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. कल्याण-डोम्बीवली नगर निगम के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website