कोरोना वैक्‍सीनेशन में भारत की छलांग, 16 जनवरी से अब तक लगा डालीं 100 करोड़ से ज्‍यादा डोज

कोरोना वैक्‍सीनेशन में भारत की छलांग, 16 जनवरी से अब तक लगा डालीं 100 करोड़ से ज्‍यादा डोज

नई दिल्ली।कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन अभियान अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गया है। देश ने इतिहास रचते हुए कोरोना वैक्सीन की अबतक 100 करोड़ से ज्यादा डोज लगा दी है। इस मौके पर पीएम मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे हैं जहां वे स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात करेंगे। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,357 नए केस सामने आए हैं और 160 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 17,558 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। देश में इस समय ऐक्टिव केसों की संख्या 1,72,519 है।
100 करोड़ वैक्सीनेशन की उपलब्धि भारत ने पूरी की है। इसके लिए मैं सभी देशवासियों को विशेष तौर पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को बधाई देता हूं। भय और भ्रम की स्थिति भी पैदा की गई लेकिन इसके बावजूद भी लोग आगे बढ़कर आए और वैक्सीनेशन करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा कर डॉक्टरों, नर्सो और अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भारत को कोविड-19 के 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने में मदद की। मोदी ने अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की।

भारत ने ऐतिहासिक 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करके एक इतिहास रचा है। 100 करोड़ वैक्सीनेशन देशवासियों के विश्वास की अनुभूति है। 100 करोड़ वैक्सीनेशन आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है।

भारत की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि देश में कोविड वैक्सीन की 434 डोज प्रति सेकेंड लगाई गई। देश की 75 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहली खुराक के 100 प्रतिशत के लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के अभी तक कुल 7,646 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का भी कोई मामला सामने नहीं आया, मृतक संख्या 129 है।

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 24.19 करोड़ हुए

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 24.19 करोड़ हो गए हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49.2 लाख हो गई है। जबकि अबतक 6.69 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। गुरुवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और कुल टीके की कुल संख्या क्रमश: 241,982,823, 4,921,316 और 6,695,082,674 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website