कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 30,570 नए केस सामने आए और 431 की मौत

कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 30,570 नए केस सामने आए और 431 की मौत

नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 22 करोड़ 58 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 46 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 30,570 नए केस सामने आए हैं, और कुल 431 लोगों की मौत हुई है. देश में COVID-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 हो गई है. उधर, भारत में इस वक्त रिकवरी रेट 97.64 प्रतिशत है, और पिछले 24 घंटे में 38,303 लोग कोरोनावायरस से ठीक हो गए हैं. देश में अब तक कुल मिलाकर 3,25,60,474 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.93% है. पिछले 83 दिनों से ये 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत है जो कि पिछले 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कोरोना से 443,928 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 76,57,17,137 वैक्सीनेशन हो चुका है.

बता दें कि भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,33,16,755 हो गई है. कोरोना से अब तक 4.43 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 51 हजार से अधिक है. पुडुचेरी में ढील के साथ कोविड लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दुकानों के बंद होने का समय रात 10 बजे तक बढ़ा दिया गया है. सब्जी, फलों की दुकानें सुबह 5 बजे खुल सकती हैं. रात 10:30 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा.

दो गज की दूरी घर के अंदर वायरस से प्रसार को रोकने के लिए काफी नहीं : अध्ययन
एक अध्ययन में दावा किया गया है कि दो गज यानी करीब साढ़े छह फुट की शारीरिक दूरी वायरस ले जाने वाले वायुजनित एयरोसॉल के प्रसार को पर्याप्त रूप से रोकने के लिए काफी नहीं हो सकती. अध्ययन के परिणाम दर्शाते हैं कि शारीरिक दूरी सांस के माध्यम से अंदर लिए जाने वाले एयरोसॉलों (सूक्ष्म कणों) को रोकने के लिए काफी नहीं है और इसे मास्क पहनने तथा हवा के आने जाने की पर्याप्त व्यवस्था यानी वेंटिलेशन जैसी अन्य नियंत्रण रणनीतियों के साथ लागू किया जाना चाहिए.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 431 की मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 431 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मौत हुई है, जिसके साथ ही भारत में COVID-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 443,928 हो चुका है. बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 284 लोगों की मौत हुई थी, सो, गुरुवार को मौतों के मामले 51.8 प्रतिशत बढ़ गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website