मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश और ओले,  दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश और ओले, दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

इंदौर: मध्यप्रदेश में बुधवार को 9 शहरों में हीट वेव के अलर्ट के बीच कई जगह बारिश हुई। इंदौर में दोपहर 1:30 बजे पानी गिरा। मंदसौर के खजूरी आंजना गांव में भी करीब 40 मिनट तक तेज बारिश हुई। करीब 5 बजे भोपाल भी भीगा। खरगोन, रतलाम और उज्जैन में कई जगह पानी गिरा। खंडवा में बूंदाबांदी हुई।

विदिशा में करीब 10 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे। आगर मालवा जिले में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ पहले हलकी, फिर तेज बारिश हुई। करीब आधा घंटे गिरे पानी से सड़कें डूब गईं।

तेज गर्मी के बीच रतलाम, खरगोन में गिरा पानी

गर्मी-उमस के बीच रतलाम और खरगोन में हवाएं चलीं। रतलाम के जावरा, ढोढर समेत कुछ जगहों पर पानी गिरा। खरगोन में बुधवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। शाम 4:15 बजे हवाओं के साथ करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। भगवानपुरा तहसील में सरवर देवला, बनहेर क्षेत्र में पानी गिरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website