अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक:2 दिन की छुट्‌टी से हुई महीने की शुरुआत

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक:2 दिन की छुट्‌टी से हुई महीने की शुरुआत

आज यानी 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2023-24 शुरू हो गया है। इसके पहले महीने यानी अप्रैल में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

इस महीने की शुरुआत दो दिनों की छुट्टी के साथ हुई है। 1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग और 2 अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website