हॉलिडे इन में ‘दिल्ली 6’ फूड फेस्टिवल का आग़ाज़, 9 अप्रैल तक “मोनार्क “रेस्टोरेन्ट में होगा आयोजन

हॉलिडे इन में ‘दिल्ली 6’ फूड फेस्टिवल का आग़ाज़, 9 अप्रैल तक “मोनार्क “रेस्टोरेन्ट में होगा आयोजन

जयपुर: जयपुराइट्स का इंतज़ार शनिवार को ख़त्म हो गया जब हालीडे इन में दिल्ली 6 फ़ूड फ़ेस्टिवल की ज़ोरदार शुरुआत हो गई । यह फ़ेस्टिवल 9 अप्रैल तक जारी रहेगा ।राजधानी दिल्ली फूड लवर्स के लिए पैराडाइज़ है जहां स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूज़िन तक सब कुछ है। दिल्ली की गलियों में घूमते हुए खट्टे मीठे, चटपटे और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का लुत्फ रोज हजारों लोग उठाते हैं। अब दिल्ली के ऐसे ही व्यंजनों का लुत्फजयपुराइट्स भी अपने शहर गुलाबी नगरी में उठा रहे है ।गुलाबी नगरी के लोग भी दिल्ली के मशहूर स्वादिष्ट और चटपटे व्यंजन और स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकें इसके लिए होटल हॉलिडे इन की ओर से नौ दिवसीय दिल्ली 6 फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं, जो 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगा। हॉलिडे होटल के एक्ज़ीक्यूटिव शेफ़ रमेश कुकरेती ने बताया कि दिल्ली की चहल-पहल वाली सड़कों व गलियों में स्वादिष्ट व्यंजनों की सुगंध से अब पिंक सिटी का हॉलिडे इन होटल भी महक रहा हैजयपुर के एक्सपर्ट शेफ और कुलिनरी स्किल के मास्टर दिल्ली के कुजीन बनाने में अपनी बेहतरीन पाक कला का प्रदर्शन कर रहे है और पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही दिल्ली की कुलिनरी स्किल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे।मेन्यू में दिल्ली स्ट्रीट फूड के प्रमुख स्वादिष्ट व्यंजन चाट, पराठा, पाव भाजी, कबाब, कुल्फी, गोल गप्पे, पूड़ी आलू, लड्डू, चंगेजी चिकन, नान, कबाब, रोल कबाब, तंदूरी चिकन, चावल, पकोड़े , कचौरी, समोसे, पान छोले कुलचे, छोले भटूरे, करारी तली ब्रेड, दही भल्ले, छोले जैसे व्यंजन के अलावा खुशबू व ताजगी से भरपूर ठंडे पेय पदार्थ और विभिन्न वैराइटीज में ठंडी कुल्फी जैसे बेवरेज भी दिल्ली 6 फूड फेस्टिवल में पहले दिन फ़ूड लवर्स को परोसे गए।होटल की मार्केटिंग हैड किसी ने बताया कि मेहमानों के लिए शाम को डिनर के लिए 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक यह फेस्टिवल चालू रहेगा और जयपुराइट्स इसका लुत्फ़ प्रति व्यक्ति मात्र 1499 में इसका आनंद ले सकते हैं और जाने से पहले अपनी और अपने दोस्तों की सीट बुक करा सकते हैं ताकि उनका ख़ास ख़्याल रखा जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website