शेयर बाजार में रौनक: 809 अंक ऊपर कारोबार कर रहा सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

शेयर बाजार में रौनक: 809 अंक ऊपर कारोबार कर रहा सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

नई दिल्ली/मुंबई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 398.91 अंकों (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 49407.41 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14640.90 के स्तर पर खुला। बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सुबह 11.01 बजे सेंसेक्स 809.95 अंक ऊपर 49818.45 पर और निफ्टी 250.65 अंक ऊपर 14757.95 के स्तर पर था।

सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 204.24 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 26 मार्च को यह 201.27 लाख करोड़ रुपये था। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूट गया। 29 मार्च 2021 को होली के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहेगा।

वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव
अमेरिका का डाउ जोंस 98.49 अंकों की बढ़त के साथ 33,171 पर बंद हुआ था। नैस्डैक इंडेक्स 79 अंक गिरकर 13,059 अंकों पर बंद हुआ था। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 248 अंक यानी 0.88 फीसदी चढ़कर 28,570 पर पहुंच गया है। चीन के शंघाई कंपोजिट 18 अंक ऊपर 3,453 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स छह अंक गिरकर 29,378 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स एक फीसदी चढ़ा और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 0.54 फीसदी तक की गिरावट है।

इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा
विश्लेषकों ने कहा कि अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले इस सप्ताह में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मुख्य रूप से देश में कोविड-19 स्थिति और वैश्विक रुख से बाजार को गति मिलेगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कारोबारियों की नजर वैश्विक रुख पर होगी। साथ ही वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड, रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश प्रतिरूप पर नजर होगी।

शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसमें से आधा नुकसान अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।  शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, बजाज ऑटो, मारुति और एम एंड एम के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में टाइटन, हिंदुस्तान युनिलीवर, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, डॉक्टर रेड्डी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, आदि शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 224.79 अंक (0.46 फीसदी) ऊपर 49233.29 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 145.90 अंक (0.01 फीसदी) ऊपर 14653.20 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 487.40 अंकों (1.01 फीसदी) की बढ़त के साथ 48,927.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 152.90 अंक यानी 1.07 फीसदी ऊपर 14,477.80 के स्तर पर खुला था। 

शुक्रवार को बढ़त साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 
शुक्रवार को शेयर बाजार में दिनभर तेजी रही। सेंसेक्स 568.38 अंक यानी 1.17 फीसदी ऊपर 49008.50 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 182.40 अंक यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 14507.30 के स्तर पर बंद हुआ था। 

English Website