पर्यावरण के प्रति सचेत है वेदांता अल्युमिनियम: सीईओ

पर्यावरण के प्रति सचेत है वेदांता अल्युमिनियम: सीईओ

नयी दिल्ली: अल्युमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता अल्युमिनियम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल शर्मा का कहना है कि उनकी कंपनी पर्यावरण संरक्षण के प्रति बहुत जागरूक है और वह सतत विकास तथा कारोबार विस्तार के परस्पर संबंधों को बेहतर तरीके से समझती है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने गत वित्त वर्ष ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में करीब 12 फीसदी की कमी की है। राहुल शर्मा ने कहा कि गत वित्त वर्ष उत्पादन में 20 प्रतिशत की तेजी दर्ज किये जाने के बावजूद ग्रीनहाउस गैस उर्त्सजन में कमी लाई गई है।

सीईओ ने कहा कि वेदांता अल्युमिनियम देश की पहली कंपनी है, जिसने ग्रीन अल्युमिनियम को बाजार में उतारा। इसे ‘रेस्टोरा’ ब्रांड के नाम से उतारा गया है। कंपनी ने 2050 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया है।

सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण ही 2021 के डाउ जोन्स सततता सूचकांक में अल्युमिनियम क्षेत्र की कंपनियों में वेदांता का चौथा स्थान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website