तमिलनाडु में कृषि के लिए पृथक पारेषण लाइन बिछाई जाएगी

तमिलनाडु में कृषि के लिए पृथक पारेषण लाइन बिछाई जाएगी

चेन्नई: तमिलनाडु बिजली उत्पादन एवं वितरण कंपनी (टैन्जेडको) राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए पृथक पारेषण लाइन बिछाने पर विचार कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत 2,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना की नोडल एजेंसी ग्रामीण विद्युतीकरण निगम और पावर फाइनेंस कंपनी होगी। इसके लिए फंडिंग चरणबद्ध तरीके से जारी की जाएगी।

इस परियोजना को 2027 तक पूरा करना है। अगर टैन्जेडको इस अवधि तक परियोजना पूरी कर लेती है तो उसे 60 प्रतिशत ऋण राशि अनुदान के रूप में मिल जाएगी। अगर पांच साल में परियोजना पूरी नहीं होती है तो उसे पूरी ऋण राशि लौटानी होगी।

अभी घरेलू उपभोक्ताओं और कृषि क्षेत्र के लिए टैन्जेडको एक ही पारेषण लाइन इस्तेमाल करती है। इसकी वजह से ओवरलोडिंग हो जाती है और बिजली की हानि होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website