घरेलू शेयर बाजार तेज, 50,000 पर सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार तेज, 50,000 पर सेंसेक्स

मुंबई। वॉलस्ट्रीट से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 50,000 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 14,800 के ऊपर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 262 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 50,33.61 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 76.65 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 14,813.05 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 104.92 अंकों की बढ़त के साथ 49,876.21 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,059.41 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,826.31 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.15 अंकों की तेजी के साथ 14,768.55 पर खुला और 14,825.20 तक चढा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,743.40 रहा।

जानकार बताते हैं कि बांड यील्ड में कमजोरी आने से शेयर बाजार की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ा है और अमेरिकी शेयर बाजारों में बीते सत्र में आई तेजी से संकेत पाकर एशियाई शेयर बाजार में मजबूती बनी हुई है। वहीं, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में मजबूती के साथ कारोबार चल रहा था जबकि डॉलर के मुकाबले रुपये में बीते सत्र के मुकाबले तकरीबन स्थिरता के साथ 72.37 पर कारोबार चल रहा था। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी बनी हुई थी।

English Website