अमेजॉन डॉट इन की सेवाएं भारत में कुछ समय के लिए हुईं बाधित

अमेजॉन डॉट इन की सेवाएं भारत में कुछ समय के लिए हुईं बाधित

नई दिल्ली, | भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह अमेजॉन की सेवाएं बाधित हुईं, जिसके चलते इसकी वेबसाइट प्रभावित हुईं और कुछ उपभोक्ताओं को खरीददारी वगैरह करने में दिक्कतें आईं। वेबसाइट डाउनडिटेक्टर में देखा गया कि सुबह करीब दस बजे के लगभग अमेजॉन डॉट इन में कई समस्याएं देखी गईं और यह सिलसिला दोपहर के करीब 12 बजे तक चला। इसमें यह भी बताया कि अधिकतर समस्याओं का सामना भारतीयों ने किया, जिन्हें वेबसाइट में लॉग इन और इससे लॉग आउट करने में परेशानी हुईं।

हालांकि कंपनी ने यह अभी तक नहीं बताया कि भारत में इस संक्षिप्त आउटेज का कारण क्या था।

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “आज अमेजॉन ऐप पर कुछ तकनीकि समस्याएं देखी गईं। इसका सामना न केवल मैंने किया, बल्कि मेरे कुछ दोस्तों ने भी किया। आज सुबह से हम न कुछ क्लिक कर सके और न ही कोई किताबें खरीद सके। कृपया इस पर गौर फरमाएं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या अमेजॉन इन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं? ऑर्डर प्लेस करने में परेशानी हो रही है।”

English Website