IND vs ENG: इंग्लैंड की पारी 134 पर सिमटी, भारत को 195 की बढ़त

IND vs ENG: इंग्लैंड की पारी 134 पर सिमटी, भारत को 195 की बढ़त

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। भारत टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहली पारी में रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 329 रन बना पाई। वहीं इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 134 पर ही ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 195 रन की बढ़त बना ली है।

दूसरा दिन
इंग्लैंड टीम को आखिरी झटका अश्विन ने दिया। अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड को शून्य पर आउट कर अपना पांचवा शिकार बनाया और इंग्लैंड की पारी को 134 पर सिमटा दिया। इसके साथ ही भारत को पहली का पारी के आधार पर 195 रन की बढ़त मिल गई है।
इंग्लैंड टीम को 9वां झटका इशांत शर्मा ने दिया। इशांत शर्मा ने जैक लीच को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा भारत को सफलता दिलाई। पंत ने जैक लीच की 5 रन की पारी का अंत शानदार कैच के साथ किया।
मैच में शानदार गेंदाबाजी कर रहें अश्विन को चौथी सफलता मिली। अश्विन ने ओली स्टोन को रोहित के हाथों कैच आउट कर पवैलियन भेजा। टी ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम 8 विकेट गंवाकर 106 रन बना चुकी है।
अक्षर पटेल ने अपना दूसरा शिकार इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली को बनाया। मोईन अली 6 रन बनाकर आउट हुए।
क्रीज पर अच्छे दिख रहे ओली पॉप को सिराज ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। पंत ने विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ पॉप की पारी को खत्म किया। पॉप ने 23 रन बनाकर आउट हुए।
लंच के बाद अश्विन ने ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को पवैलियन भेज टीम को पांचवी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही अश्विन ने भारत में विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। बेन स्टोक्स 18 रन बनाकर हुए आउट।
लंच तक इंग्लैंड के 4 विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर डेनियल लॉरेंस को अश्विन ने 9 रन पर आउट कर भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई। इंग्लैंड का स्कोर 39 पर 4 विकेट हैं।
अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट कर दिया। अक्षर ने जो रूट को 6 रन पर अश्विन के हाथों कैच आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
भारतीय टीम को दूसरी सफलता स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने दिलाई। अश्विन ने डॉमनिक सिबली को भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। सिबली 16 रन बनाकर आउट हुए।
पहली पारी खेलने आई इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और इशांत शर्मा ने रोरी बर्न्स को शून्य पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

पहला दिन

अश्विन ने छोटी पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 13 रन बनाए और रूट की गेंद पर पोप के हाथों कैच आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे।
रोहित के कुछ देर बाद शतकीय पारी की और बढ़ रहे उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी वापस लौट आए। वह मोइन अली की गेंद पर 67 रन बनाकर बोल्ड हुए। इससे पहले मोइन में कप्तान कोहली को बोल्ड किया था।
फार्म में वापसी करते हुए रोहित शर्मा ने 238 गेंदों पर 18 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 161 रन की पारी खेली और जैक लीच की गेंद पर मोइन अली के हाथों अपना विकेट गंवाया।
कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस बार नहीं चल सका और बिना खाता खोले (0) मोइन अली की 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए।
जैक लीच की 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना किया। पुजारा ने लीच की गेंद हिट करने की कोशिश की और बल्ले का किनारा लगा जिसके बाद स्टोक्स ने शानदार कैच पकड़ते हुए पुजारा को पवेलियन भेजने में मदद की।
पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ओपनर शुभमन गिल इस बार चल नहीं सके। वह ओली स्टोन की दूसरे ओवर की तीसरी गेंद को समझने में नाकाम रहे और उन्होंने गेंद को छोड़ते हुए पैड को आगे कर दिया तथा बिना कोई रन बनाए एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

दोनों टीमों में बदलाव
भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं और स्पिन गेंदबाज हरफनमौला अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है। वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट होगा।

वहीं इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है।विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website