भोपाल। कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने को लेकर सरकार 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों से संवाद करेगी। बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 1 जुलाई को डॉक्टर डे मनाते हैं। सुबह 11 बजे मिंटो हॉल में डॉक्टरों से संवाद कार्यक्रम होगा। प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉक्टर अपने जिले से ऑनलाइन जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों का धन्यवाद देकर उनसे संवाद भी करेंगे।
शहडोल के बुढार जाएंगे सीएम
सारंग ने बताया, मुख्यमंत्री 1 जुलाई को शहडोल के बुढार जाएंगे। बुढार में 100 % वैक्सीनेट हुआ है। बता दें, मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि जो भी स्थानीय निकाय 100% वैक्सीनेट होंगे। उनको वह सम्मानित करेंगे। सीएम शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। सीएम वहां मेडिकल कॉलेज में तीसरी वेब की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे।
3 जुलाई को वैक्सीनेशन कार्यक्रम
सारंग ने बताया कि 1 जुलाई को भी अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाएंगे। इसके बाद 3 जुलाई को वैक्सीनेशन का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा, जैसा पहले से जनवरी के महीने से ही यह निश्चित किया गया है कि हफ्ते में 4 दिन कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।