लंदन: प्रियंका चोपड़ा काम नें चाहे कितनी भी बिजी क्यों ना हो परिवार के लिए वह समय निकाल लेती हैं। मंगलवार को प्रियंका मां मधु चोपड़ा के साथ रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनकी स्टाइलिस्ट दिव्या ज्योति, पति नील सरकिसियन और बेटी कृष्णा स्काई भी थीं। प्रियंका ने अपने वीक डे आउटिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में जिसने सबसे ज्यादा अपने ओर लोगों का ध्यान खींचा वह थी प्रियंका की मां मधु चोपड़ा। आउटिंग की इन तस्वीरों में पीसी की मां का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है।

इस दौरान 61 की मधु चोपड़ा शॉर्ट्स और टॉप में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर्स और लिपस्टिक से कंप्लीट किया था।

प्रियंका की मां का ये अंदाज लोगों को काफी भा रहा है। वहीं पीसी कलरफुल प्रिंटेड वन पीस ड्रेस नजर आईं। एक तस्वीर में वह स्टाइलिस्ट की बेटी कृष्णा स्काई को गोद में लिए नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा-‘मुझे और मेरे परिवार का बढ़िया टाइम देने के लिए शुक्रिया रॉकहाल।’

प्रियंका चोपड़ा इस वक्त अपने पति निक जोनस के साथ लंदन में हैं। वह बीते साल से काम के सिलसिले में लंदन में हैं। वह Text For You और Citadel की शूटिंग कर रही हैं। काम की बात करें तो पीसी मां आनंद शीला पर एक बायोपिक और एक अनस्क्रिप्टेड अमेजॉन सीरीज, ‘द मैट्रिक्स 4’, ‘टेक्स्ट फॉर यू’, ‘मिंडी कलिंग’ के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगी।