मुंबई। बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर और टी-सीरीज कंपनी के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार की अपने नए गानों के साथ लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर शाॅर्ट नेट ड्रेस में स्टनिंग दिखीं। मिनिमल मेकअप,खुले बाल उनके लुक को चार-चांद लगा रहा है।
सिंगर की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि तुलसी कुमार ने 22 फरवरी, 2015 को जयपुर के बिजनेसमैन हितेश रल्हान से शादी की थी। शादी के 2 साल बाद कपल के घर किलकारियां गूंजी थी।तुलसी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में आई फिल्म ‘चुप चुपके’ के गाने ‘शब-ए-फिराक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। वह अब तक खई हिट साॅन्ग्स दे चुकीं हैं।