मुंबई। दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम लोग तो इसकी चपेट में आ ही रहे हैं साथ ही में स्टार्स पर भी इसका कहर बढ़ता जा रहा है। अब खबर सामने आई है कि बाॅलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है।
खुद को किया क्वारंटाइन
रकुलप्रीत सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मैं हर किसी को सूचित करना चाहती हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और आराम कर रही हूं ताकि मैं जल्द ही शूटिंग पर वापस आ सकूं। जो भ भी मुझसे मिला है कृपया खुद की जांच करवाए।’
कई स्टार्स आ चुके कोरोना की चपेट में
गौरतलब है इससे पहले मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, नीतू कपूर, वरूण धवन, कृति सेनन समेत कईं स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में वरुण धवन, नीतू कपूर, कृति सेनन और मनीष पाॅल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने कोरोना नेगेटिव होने की जानकारी दी थी।