नई दिल्ली, | भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी-लक्ष्य सेन, शुभांकर डे और अजय जयराम और लक्ष्य के कोच डीके सेन तथा इन तीनों के फिजियो अभिषेक वाघ मंगलवार सुबह जर्मनी से स्वदेश् लौट आए। भारतीय बैडमिंटन संघ ने इसकी जानकारी दी।
तीनों खिलाड़ी सारलॉरलक्स ओपन में हिस्सा लेने जर्मनी गए थे लेकिन सेन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सबको टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था।
बैडमिंटन संघ ने अपने बयान में कहा है कि तीनों को जर्मनी में पांच दिनों तक क्वारंटीन रहना पड़ा था और इसके बाद इनका दूसरा टेस्ट किया गया। इसके बाद इन्हें भारत लौटने की इजाजत मिली।
बीएआई ने कहा कि तीनों खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मंगलवार सुबह भारत पहुंच गए।