सीएम गहलोत गारंटियों के नाम पर मतदाताओं का दे रहे प्रलोभन: राजेंद्र सिंह शेखावत

सीएम गहलोत गारंटियों के नाम पर मतदाताओं का दे रहे प्रलोभन: राजेंद्र सिंह शेखावत

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सात गारंटिया देने के बाद आमजन से मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करवाकर ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाने पर भाजपा ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवाई है। इसके लिए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि चुनाव की घोषणा के बाद ऐसी किसी भी प्रकार की योजना जिससे कोई राजनीतिक दल आमजन को लालच या ऐसी कोई योजना जिससे मतदाताओं को वोट लेने के लिए प्रलोभन दे, वह नियम विरूद्ध है। यह आदर्श आधार सहिता का पूर्णतः उल्लघंन के साथ ही लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-123 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है।
भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी ट्यूटर आईडी @ashokgehlots के माध्यम से कांग्रेस फिर सात गारन्टी का मैसेज लिखकर आमजन से मोबाईल नम्बर 8587070707 के मार्फत मिसकॉल करवाकर ऐसी योजनाओं का लाभ लेने हेतु पंजीकरण करवाने का मैसेज किया है। आमजन को ऐसी गारन्टी योजनाओं का प्रलोभन देने के ​लिए पंजीकरण करवाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने के साथ ही आपराधिक कृत्य भी है।
प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह नरूका, सह संयोजक देवांग चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार मिसकॉल से रजिस्ट्रेशन करवाने को नियमों के विरुद्ध बताते हुए अविलम्ब रुकवाने के साथ ही कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-123 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website