उत्तर प्रदेश के हरदोई में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 36 छात्राओं की रविवार रात तबीयत बिगड़ गई। सभी छात्राएं जिले में लगे मेडिकल कैंप में शामिल हुई थीं। वहां पर उन्हें कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की दवाएं दी गई थीं। वहां से लौटने के बाद छात्राओं को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। स्कूल प्रबंधन को जैसे ही सूचना मिली तो आनन-फानन में सभी छात्रों को सीएचसी ले जाया गया। वहां से तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 9 छात्राओं को हरदोई के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
