300 अरब डॉलर कमाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बनें टेस्ला चीफ एलन मस्क

300 अरब डॉलर कमाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बनें टेस्ला चीफ एलन मस्क

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में शुमार टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की दौलत दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। अब वह दुनिया के इकलौते ऐसे व्यक्ति बन चुके हैं, जिनके मुकाम तक आज तक कोई नहीं पहुंच पाया है। पिछले गुरुवार को मस्क की नेटवर्थ में 9.79 अरब डॉलर यानी 73,210 करोड़ रुपये का उछाला आया। इसके बाद मस्क की नेटवर्थ 302 अरब डॉलर पहुंच गई। इस स्थान पर पहुंचने वाले मस्क दुनिया के इकलौते व्यक्ति बन चुके हैं। इसके साथ ही टेस्ला का मार्केट कैप भी एक लाख डॉलर के पार जा चुका है। 

दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति से 100 अरब डॉलर ज्यादा मस्क की दौलत
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजॉन कंपनी के जेफ बेजोस हैं। उनकी नेटवर्थ 199 अरब डॉलर पहुंच गई है, लेकिन खास बात यह है कि इसके बावजूद एलन मस्क की दौलत बेजोस से 100 अरब डॉलर ज्यादा है। वहीं दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में  बर्नार्ड आरनॉल्ट शामिल हैं। चौथे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स हैं। 

ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति – 

  1. एलन मस्क – 302 बिलियन डॉलर
    2.जेफ बेजोस – 199 बिलियन डॉलर
  2. बर्नार्ड आरनॉल्ट- 168 बिलियन डॉलर
  3. बिल गेट्स – 135 बिलियन डॉलर
  4. लैरी पेज- 129 बिलियन डॉलर
  5. सर्जी  ब्रिन- 125 बिलियन डॉलर
  6. मार्क जुकरबर्ग- 118 बिलियन डॉलर 
  7. स्टीव बाल्मर- 116 बिलियन डॉलर 9. लैरी एल्लीसन- 115 बिलियन डॉलर
  8. वॉरने बफेट- 105 बिलियन डॉलर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website