MP में 20 दिन में 17 बार पेट्रोल-डीजल महंगा: डीजल 4.42 और पेट्रोल पर बढ़े 3.93 रुपए

MP में 20 दिन में 17 बार पेट्रोल-डीजल महंगा: डीजल 4.42 और पेट्रोल पर बढ़े 3.93 रुपए

भोपाल। मध्यप्रदेश में 20 दिन में 17 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं। सबसे ज्यादा महंगा डीजल हुआ। 6 अक्टूबर को शतक लगाने वाला डीजल अब 103.85 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। अक्टूबर में डीजल पर 4.59 रुपए बढ़ चुके हैं। इधर, पेट्रोल 114.49 रुपए में एक लीटर मिल रहा है। अक्टूबर में यह भी लगभग 4 रुपए महंगा हुआ है। 20 दिन में एक बार 17 और 19 पैसे घटे। वहीं, दो बार रेट बराबर रहे। मध्यप्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल शहडोल, अनूपपुर और रीवा में मिल रहा है।

भोपाल में 1 अक्टूबर को डीजल के रेट 99.26 और पेट्रोल की कीमत 110.56 रुपए लीटर थी। 6 अक्टूबर को डीजल ने पहली बार 100 के आंकड़े को छुआ था। इसके बाद भी कीमतें लगातार बढ़ती गईं। पेट्रोल भी खासा महंगा हुआ है।

दीपावली तक और बढ़ेगा असर
त्योहारों में पेट्रोल-डीजल महंगा होने का असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। वहीं, बाजारों में भी दिखाई देने लगा है। थोक किराना कारोबारी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पिछले छह महीने में डीजल काफी महंगा हुआ है। इस पर 15 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। इस कारण माल भाड़े में भी बढ़ोतरी हुई है। भाड़ा बढ़ने का असर दिनचर्या की वस्तुओं पर पड़ रहा है। दीपावली तक और असर देखने को मिलेगा। थोक सब्जी व्यापारी असलम मंसूरी ने बताया कि करोंद मंडी से बाहर भी सब्जियां भेजी जाती हैं। गाड़ी मालिकों ने माल भाड़े में 10% तक बढ़ोतरी की है।

रेट बढ़ने के मामले में शहडोल अव्वल
पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने के मामले में मध्यप्रदेश का शहडोल जिला अव्वल है। इसके बाद अनूपपुर और रीवा है। शहडोल में एक लीटर पेट्रोल 117.67 रुपए और डीजल 106.80 रुपए में मिल रहा है। प्रदेश के 3 जिलों में पेट्रोल 117 और 15 जिलों में 116 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। इसी प्रकार 7 जिलों में डीजल के रेट 106 और 23 जिलों में 105 रुपए से अधिक चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website