MP कांग्रेस की आभार यात्रा को पूर्व CM कमलनाथ ने दिखाई हरी झंडी, BJP ने कसा तंज

MP कांग्रेस की आभार यात्रा को पूर्व CM कमलनाथ ने दिखाई हरी झंडी, BJP ने कसा तंज

भोपाल। MP में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण लागू होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच श्रेय लेने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इसे लेकर शुक्रवार से कांग्रेस ने आभार यात्रा शुरू कर दी। सुबह 11.30 बजे पूर्व CM कमलनाथ ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा प्रदेश के करीब 15 जिलों से गुजरेगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यात्रा के जरिए कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे और BJP के झूठ की पोल खोलेंगे। इधर, यात्रा को लेकर BJP ने तंज कसा है।

कांग्रेस की आभार यात्रा का पहला चरण 10 से 18 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान यात्रा भोपाल, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और विदिशा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह जनसभाएं, जन संसद संवाद, जन चौपालें भी होंगी। प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष राजमणि पटेल ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार के झूठ-फरेब को उजागर किया जाएगा।

बता दें कि बता मध्यप्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग को सरकारी भर्तियों में 27% आरक्षण लागू कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि अभी जिन परीक्षाओं और भर्तियों पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है, उन पर आरक्षण लागू नहीं होगा।

BJP का तंज- ऐसी आभार यात्रा पहली बार देखी

कांग्रेस की आभार यात्रा को लेकर BJP नेताओं ने तंज कसा है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मैंने ऐसी आभार यात्रा पहली बार देखी है। इसमें कमलनाथ खुद दूल्हा बने हैं और खुद ही बारात में नाच रहे हैं। ये कैसी आभार यात्रा है जिसमें वो खुद ही झंडी दिखा रहे हैं। यह ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसा है। पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर कांग्रेस एक्सोपज हो चुकी है। काम हमने किया है और यात्रा कांग्रेस निकाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website