ICC T20 Rankings: कप्तान कोहली को हुआ एक स्थान का फायदा, डिकॉक ने लगाई लंबी छलांग

ICC T20 Rankings: कप्तान कोहली को हुआ एक स्थान का फायदा, डिकॉक ने लगाई लंबी छलांग

दुबई। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले डिकॉक चार स्थान की छलांग के साथ टॉप 10 में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। डिकॉक ने सीरीज में 153 की औसत और 121 स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए। वहीं उनके साथी खिलाड़ी रिजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। मार्करम अब 11वें तो हेंड्रिक्स भी शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं। 

बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी फायदा हुआ है। वह अब एक स्थान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं। वहीं केएल राहुल छठे स्थान पर बरकरार हैं। शीर्ष पांच में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इंग्लैंड के बल्लेबाज डाविड मलान अभी नंबर एक बने हुए हैं। उनके अलावा बाबर आजम और आरोन फिंच क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। 

गेंदबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को जबरदस्त फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में चार विकेट चटकाने वाले मुस्तफिजुर दो स्थान के फायदे के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं शीर्ष पांच में कोई बदलाव नहीं हुआ है और तबरेज शम्सी शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके अलावा हसरंगा, राशिद खान, आदिल रशीद और मुजीब उर रहमान क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website