पेंशनरों ने किया ग्वारीघाट में दो घंटे प्रदर्शन

पेंशनरों ने किया ग्वारीघाट में दो घंटे प्रदर्शन

जबलपुर। प्रदेश सरकार द्वारा पेंशनरों से की जा रही वादा खिलाफी से आक्रोशित पेंशनरों ने नर्मदा तट स्थित उमाघाट पर जल सत्याग्रह किया। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के दौरान पेंशनरों ने कहा कि प्रदेश और छग सरकार के बीच सहमति नहीं बनने से महँगाई राहत भत्ता नहीं मिल पा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने 17 प्रतिशत राहत राशि का भुगतान तत्काल कराने की माँग को लेकर संभागायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियोंं का कहना था कि राज्य के पेंशनर्स की लंबे समय से सरकार द्वारा उपेक्षा और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उनके द्वारा कई बार प्रदेश सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराए जाने के बावजूद राहत राशि का भुगतान नहीं किया गया है। पेंशनरों ने राहत राशि सहित 5 सूत्रीय माँगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार से उक्त माँगों के निराकरण की माँग की। इस दौरान एसो. के एचपी उरमलिया, शेषमणि पांडे, एमएल चौकसे, मोहन अग्रवाल, केएल चंदेल, एसके परोहा, गौरीशंकर पांडे, एससी शुक्ला, एके शुक्ला, आरएस साहू, आरआर तिवारी, जीपी सराठे, डॉ. बीपी अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website