पश्चिम बंगाल में बारिश से 12 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में बारिश से 12 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में हो रही भारी बारिश से 12 लोगों की मौत हो गई। बिजली गिरने से पूर्व बर्धमान में 5 और पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में 2-2 लोगों की मौत हो गई। वहीं नादिया में दीवार ढहने से 2 और साउथ 24 परगना में पेड़ गिरने से 1 शख्स की मौत हो गई।

भारी बारिश के कारण रेल और हवाई यातायात बाधित भी बाधित रहा। पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन की सियालदह-कैनिंग लाइन पर तेज हवा के चलते तारों पर पेड़ गिरने से रेल सेवाएं करीब एक घंटे तक प्रभावित रही।

वहीं खराब मौसम के कारण कोलकाता की तरफ जाने वाली तीन उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं कोलकाता से रांची जा रही फ्लाइट तेज हवाओं के चलते उड़ान नहीं भर सकी।

मौसम विभाग ने 10 मई तक राज्य में इसी तरह आंधी-तूफान की आशंका जताई है।

सोमवार से हो रही भारी बारिश

कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में सोमवार (6 मई) को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई। मंगलवार को भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website