दिग्विजय सिंह ने दिए राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए

दिग्विजय सिंह ने दिए राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए

भोपाल . राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें अपील की है कि राम मंदिर के लिए देश में लोगों से चंदा एकत्रित करने का काम सौहार्दपूर्ण वातावरण में होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने मांग की है कि विश्व हिंदू परिषद पुराने चंदे का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत करे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है, भगवान राम, भारत समेत विश्व में कहीं भी रहने वाले प्रत्येक सनातन धर्मी की आस्था के केन्द्र है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद हम सब अयोध्या में शीघ्र ही भव्य राम मंदिर देखना चाहते हैं, लेकिन मंदिर निर्माण के लिए न्यास का जो गठन किया गया है। उसमें सनातन धर्म के प्रमुख शंकराचार्यों में से किसी एक को भी सम्मिलित नहीं किए जाने पर मुझे एतराज रहा है। फिर भी मैं चाहूंगा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण यथाशीघ्र हो। चूंकि मुझे जानकारी नहीं है कि मंदिर निर्माण के लिए दान करने के लिए कहां और किस बैंक के किस खाते में राशि जमा करनी है, इसलिए मैं मंदिर निर्माण में अपने योगदान स्वरूप श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम भेजा जा रहा है। इसे उचित खाते में जमा करवा दें।

दिग्विजय सिंह ने कहा है, मप्र में चंदा जुटाने के लिए निकाली जा रही रैली के दौरान भड़काने वाले नारे लगाए जा रहे हैं, इन्हें रोका जाए। प्रदेश में इसकी वजह से तीन अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं। इससे सामाजिक ताने-बाने को क्षति हुई है। अन्य स्थानों पर भी ऐसी घटनाओं की सूचनाएं मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website