महेश बाबू ने ‘आरआरआर’ टीम को बधाई दी, फिल्म को बताया ‘एपिक’

महेश बाबू ने ‘आरआरआर’ टीम को बधाई दी, फिल्म को बताया ‘एपिक’

चेन्नई : तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने शनिवार को निर्देशक एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ की टीम को ‘महाकाव्य’ फिल्म बनाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि फिल्म का स्तर, भव्य ²श्य, म्यूजिक और इमोशन्स सब इमेजिनेशन से परे है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म, (जो पहले ही भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी है) पर अपने विचार दर्ज करने के लिए ट्विटर पर महेश बाबू ने कहा, “एक तरफ फिल्में होती हैं और दूसरी तरफ एसएस राजामौली की फिल्म होती है। आरआरआर एपिक है। स्तर, भव्य ²श्य, म्यूजिक और इमोशन्स सब इमेजिनेशन से परे है, कमाल की और जबरदस्त फिल्म है।”

“जूनियर एनटीआर और राम चरण अपने स्टारडम से ऊपर उठ गए हैं और ऐसी परफोर्मेंस के साथ आए हैं, जो इस दुनिया से परे है। नाटू नाटू गाने में ऐसा लग रहा है कि गुरुत्वाकर्ष है ही नहीं। वो वाकई में उड़ रहे थे।”

“पूरी टीम को आरआरआर जैसी फिल्म को बनाने के लिए सलाम है। बहुत गर्व है। मुबारक।”

जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका वाली ‘आरआरआर’ शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। समीक्षा के लिए आई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब भारतीय सिनेमा की नंबर एक ओपनर बनकर उभरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website